12 बड़े सिलिण्डर व 6800/- रु० के साथ 03 नफर अभियुक्त गिरफ्तार
लखनऊ। डी0के0 ठाकुर द्वारा 'रेमेडसिविर व ऑक्सीजन सिलिण्डर की कालाबाजारी को रोकने के सम्बन्ध अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त रईस अख्तर के निर्देशन व अपर पुलिस उपायुक्त प्राची सिंह के पर्यवेक्षण में थाना जानकीपुरम पुलिस टीम द्वारा 03 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
ये अभियुक्तगण संयुक्त रुप से मिलकर ऑक्सीजन सिलिण्डर की काला बाजारी करते थे। जिनके विरुद्ध मु0अ0सं0-0136/2021 धारा 188/420 IPC व औषधि प्रसाधन सामग्री अधिनियम-1940 धारा 18(A)(i)/27, आपदा प्रबंधन अधिनियम- 2005 धारा 52/53, महामारी अधिनियम-1897 धारा 03 थाना जानकीपुरम लखनऊ पर पंजीकृत किया गया।
थाना जानकीपुरम, लखनऊ की पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर भिठौली क्रासिंग चौराहे से एकेटीयू0 जाने वाली रोड के पास से 03 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। जो अवैध रुप से आक्सीजन की कालाबाजारी करके ऊंचे दामों में कोविड-9 महामारी से पीड़ित व्यक्तियो के तीमादारो को आक्सीजन की ब्रिकी करते थे। जिनके कब्जे से 12 अदद बड़े सिलिण्डर व 6800/- रु० व 03 अदद मोबाइल, 05 चेक बुक, 03 पासबुक, 05 आधार कार्ड, 05 एटीएम कार्ड, 02 वोटर आईडी कार्ड, सन लेटर हास्पिटल का हेड मोहर सहित 03 अदद व 01 स्टैम्प लाइफ लाइन हास्पिटल मय पिकप सं0- UP34T 1492 बरामद हुयी।