20 ग्राम अवैध स्मैक के साथ शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
लखनऊ। डी0के0 ठाकुर पुलिस आयुक्त, लखनऊ द्वारा अवैध शस्त्र/मादक पदार्थ तस्कर/वांछित अभियुक्तों व जुआंरियो/सट्टेबाजों की गिरफ्तारी एवं घटित घटनाओं के त्वरित सफल अनावरण किये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में रईस अख्तर पुलिस उपायुक्त व प्राची सिंह लखनऊ के दिशा-निर्देशन में थाना गाजीपुर लखनऊ की पुलिस टीम द्वारा एक शातिर स्मैक तस्कर को 20 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।
मुखबिर खास से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से कुल 20 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुआ। बरामदगी के आधार पर अभियुक्त पर मु0अ0सं0- 242/21 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।