आक्सीजन सिलण्डर की कालाबाजारी करने वाला एक नफर अभियुक्त गिरफ्तार
लखनऊ। पुलिस आयुक्त, लखनऊ के निर्देशन में वर्तमान समय में व फैली कोविड-9 महामारी में आक्सीजन सिलेण्डर की काला बाजारी के रोकथाम एवं ऐसा करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही के तहत अपर पुलिस उपायुक्त के कुशल पर्यवेक्षण में सहायक पुलिस आयुक्त कृष्णानगर, लखनऊ के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कृष्णानगर की पुलिस टीम लगातार अभिसूचना संकलन का कार्य कर रही थी।
इसी क्रम में थाना कृष्णानगर पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुई कि मारूति मेडिकल्स विराटनगर निकट पकरी का पुल के द्वारा आक्सीजन सिलण्डरो की अवैध रूप से काला बाजारी की जा रही है। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कृष्णानगर के नेतृत्व में एक टीम की त्वरित रूप से गठन किया गया और उपरोक्त प्रतिष्ठान पर कोविड-19 आपद महामारी अधिनियम के अन्तर्गत नियमानुसार तलाशी ली गयी। उक्त प्रतिष्ठान के प्रोपाइटर कौशल कुमार कटियार पुत्र रोहितास कटियार निवासी 570/90 पकरी पुल थाना कृष्णानगर लखनऊ वहाँ मौजूद मिला, उसकी निशादेही पर कुल 54 अदद सिलण्डर व रिफलिंग के उपकरण व अन्य सामान बरामद किये गये।
जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 166/2021 धारा 417/420/188 भा0द0वि0 व 18ए/27 औषधि और प्रसाधन सामग्री अधि0 व 03 महामारी अधिए0 व 53 आपदा प्रबन्धन अधि0 पंजीकृत कर अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजकर विधिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस आयुक्त, कमिश्नेरट लखनऊ महोदय द्वारा पुलिस टीम को 20,000/- रूपये के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी है।