भाजपा ने जारी किया ‘‘कोविड सहायता हेल्पलाइन नंबर’’

लखनऊ प्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना से प्रभावित आमजन को चिकित्सीय व अन्य सहायता उपलब्ध कराने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने ‘हेल्प डेस्क’ की शुरूआत करते हुए आज ‘‘कोविड सहायता हेल्पलाइन नंबर 8588870012’’ जारी किया। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह व प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल ने प्रदेश स्तर पर पार्टी द्वारा बनाई गई हेल्प डेस्क से संपर्क के लिए ‘‘कोविड सहायता हेल्पलाइन नंबर 8588870012’’ ट्वीट करके जारी किया।

प्रदेश स्तर पर पार्टी के प्रदेश महामंत्री व सदस्य विधान परिषद गोविन्द नारायण शुक्ला व उनके साथ पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष सिंह, प्रकाश पाल व प्रदेश मंत्री सुभाष यदुवंश समन्वय का कार्य करेगे। पार्टी ने क्षेत्र व जिला स्तर पर भी हेल्प डेस्क की शुरूआत कर वैश्विक महामारी कोरोना से प्रभावित लोगों की सहायता का फैसला लिया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने वैश्विक महामारी कोरोना से प्रभावित आमजन की सहायता के लिए पार्टी द्वारा बनाई गई हेल्प डेस्क का कोविड सहायता हेल्पलाइन नंबर 8588870012 जारी करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं का आहवान किया कि वे माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की प्ररेणा व मार्गदर्शन में पार्टी द्वारा शुरू की जा रही हेल्प डेस्क के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को सहायता पहुंचे इसके लिए कार्य करे।

उन्होंने कहा कि सभी जनप्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता कोविड-19 से आमजन की सुरक्षा व बचाव एवं महामारी से लड़ाई हेतु सेवा ही संगठन के मंत्र को सर्वोपरि मानकर पूर्व की भांति एक बार फिर सेवा कार्य में अपना योग्यदान दे। प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण से पीड़ित व्यक्तियों को आवश्यकता अनुसार सहायता मिले इसके लिए पार्टी कार्यकर्ता योजनापूर्वक कार्य करे। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना संकट से निपटने के लिए टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट का जो मंत्र दिया है उससे पहली लहर की तरह इस बार भी हम कोरोना वाइरेस से मुकाबला करेंगे। पार्टी कार्यकर्ता अपना बूथ कोरोना मुक्त के संकल्प के साथ आमजन की सहायता करें।

पार्टी के प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता ‘‘दो गज की दूरी मास्क है जरूरी’’ को लेकर लोगों को जागरूक करे तथा अन्य स्वास्थ्य संबंधी प्रोटोकाल का व्यापक प्रचार-प्रसार करे। उन्होंने कहा कि सभी जिला प्रभारी व जिलाध्यक्ष स्थानीय स्तर पर अविलंब हेल्प डेस्क की शुरूआत कर कोरोना संक्रमण से प्रभावित लोगों की सहायता के लिए कार्य करे। साथ ही आमजन को कोरोना वायरस से बचाव के लिए वैक्सीनेशन कराने के लिए भी प्रेरित करे। पार्टी के प्रदेश महामंत्री गोविन्द नारायण शुक्ला ने बताया कि जिला स्तर पर हेल्प डेस्क शीघ्र ही प्रारम्भ हो जायेंगे। हेल्प डेक्स में पार्टी के जिलाध्यक्ष, चिकित्सा प्रकोष्ठ का एक पदाधिकारी व एक अन्य वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारी सम्मलित होंगे।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव