पीजीआई में भर्ती हुए डॉ दिनेश शर्मा
लखनऊ। कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा लखनऊ के पीजीआई में भर्ती हुए, उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने अपने एक ट्वीट में कहा कि- विगत दिनों मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव होने के उपरांत डॉक्टरों की निगरानी में घर पर ही आइसोलेट था, बेहतर चिकित्सकीय आवश्यकताओं हेतु मुझे अस्पताल में भर्ती होना पड़ रहा है।
मुझे विश्वास है की आप सभी की शुभकामनाओं से प्रदेश में शीघ्र मा० मुख्यमंत्री @myogiadityanath के सबल नेतृत्व में कोरोना के खिलाफ जंग जीता जा सकेगा तथा ईश्वर की अनुकम्पा से मैं स्वस्थ होकर पुनः दोगुनी ऊर्जा से सम्पूर्ण प्रदेशवासियों की सेवा में तत्पर हो सकूँगा।