अनिल राजभर ने स्वदेशी सैनिटाइजेशन टीम के साथ मिलकर किया सैनिटाइजेशन

वाराणसी। प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण मंत्री अनिल राजभर ने जनपद वाराणसी के अपने विधानसभा क्षेत्र शिवपुर के तिलमापुर में स्वदेशी सैनिटाइजेशन टीम के साथ मिलकर खुद से पूरे क्षेत्र का सैनिटाइज किया गया।
 
उन्होंने इसके लिए पीपीई किट पहनकर टीम के साथ सैनिटाइजेशन का कार्य किया। उन्होंने इसके साथ-साथ लोगो को कोविड19 प्रोटोकॉल के पालन करने की अपील भी की। राजभर ने लोगों से कहा कि प्रदेश सरकार कोरोना के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है, इन प्रयासों में सभी नागरिकों का सहयोग आवश्यक है।
 
 
इसलिए सरकार या प्रशासन द्वारा दिए जा रहे कोविड से संबंधित निर्देशों का पालन करें। इसके पूर्व राजभर ने स्वदेशी सैनिटाइजेशन टीम के साथ अपने विधानसभा क्षेत्र के सोएपुर का पूरा सैनिटाइजेशन किया था।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव