सोचने का ढंग बदल लो जिंदगी उत्सव बन जायेगी

 
प्रसन्नता कोई तुम्हें नहीं दे सकता, ना ही बाजार में किसी दुकान पर जाकर पैसे देकर आप खरीद सकते हैंअगर पैसे से प्रसन्नता मिलती तो दुनिया के सारे अमीर खरीद लेते। प्रसन्नता जीवन जीने के ढंग से आती हैजिंदगी भले ही खूबसूरत हो लेकिन जीने का अंदाज खूबसूरत ना हो तो जिंदगी को बदसूरत होते देर नहीं लगती
 
झोंपड़ी में भी कोई आदमी आनन्द से लबालब मिल सकता है और कोठियों में भी दुखी, अशांत, परेशान आदमी मिल जायेगा। आज से ही सोचने का ढंग बदल लो जिंदगी उत्सव बन जायेगी स्मरण रखना संसार जुड़ता है त्याग से और बिखरता है स्वार्थ से त्याग के मार्ग पर चलोगे तो सबका अनुराग बिना माँगे ही मिलेगा और जीवन बाग़ बनता चला जायेगा।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव