एक किलो छः सौ ग्राम अवैध गाँजा के साथ एक शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
लखनऊ। पुलिस आयुक्त लखनऊ के द्वारा वाँछित/वारण्टी की गिरफ्तारी व अपराध की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस उपायुक्त के निर्देशन में सहायक पुलिस आयुक्त चौक के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक ठाकुरगंज के नेतृत्व में गठित थाना ठाकुरगंज पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना के आधार पर बन्धा गुलालाघाट रोड़ से एक शातिर अपराधी लकी निषाद पुत्र सरवन कुमार निषाद निवासी 545/236 गऊघाट, ठाकुरगंज लखनऊ उम्र करीब 24 वर्ष है, को गिरफ्तार किया गया।
जामातलाशी से अभियुक्त के पास एक किलो छःसौ ग्राम अवैध गाँजा बरामद हुआ, बरामदगी/गिरफ्तारी के आधार पर थाना ठाकुरंज लखनऊ पर मु0अ0सं0-239/202। धारा 8/20 एनडीपीएस अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।