मुख्यमंत्री ने डीआरडीओ द्वारा तैयार अटल बिहारी वाजपेई कोविड हॉस्पिटल की व्यवस्थाओं का लिया जायेज़ा
लखनऊ। अवध शिल्प
ग्राम में बन रहा 500 बेड का कोविड केअर अस्पताल भारत रत्न व पूर्व
प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजपेयी के नाम समर्पित होगा। डीआरडीओ के इस
अस्पताल का नाम अटल विहारी वाजपेयी कोविड अस्पताल होगा।
बुधवार को अटल
विहारी वाजपेयी कोविड अस्पताल की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गईं। यहां
दो आईसीयू वार्ड होंगे। जिनमे 150 बेड होंगे। इसके अलावा 350 बेड का एक
जनरल वार्ड होगा। जिसमे ऑक्सीजन की सुविधा होगी। बुधवार को दो में से
आइसीयू वार्ड नंबर एक तैयार हो गया। यहां आइसीयू बेड के साथ लाइफ सपोर्ट
सिस्टम को भी जोड़ दिया गया। साथ ही हर लेन में ऑक्सीजन की उपलब्धता बताने
वाला मीटर भी शुरू हो गया।
अब आइसीयू वार्ड नंबर दो में भी बेड लगाने का
काम शुरू होगा। यहां डीआरडीओ और सेना के तीनों अंगों के डॉक्टरों की
मौजूदगी में आइसीयू और ऑक्सीजन वार्ड का ट्रायल किया जाएगा। वहीं, कोरोना संक्रमित रोगियों को लाने वाली एम्बुलेंस से मरीजो को उतारकर
उनको पहले ट्राईएज भवन में रखा जाएगा। यहां बने कई केबिन में रोगी की
आरटीपीसीआर, सिटी स्कैन और प्रारंभिक जांच के बाद यह तय किया जाएगा कि रोगी
को आइसीयू में शिफ्ट करना है या फिर ऑक्सीजन वार्ड में भेजा जाएगा।
इस
अस्पताल में 24 घंटे सैन्य डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ के लिए भी डोफिंग
रूम बनाये गए हैं। अस्पताल में प्रवेश के समय लोगों को सैनिटाइज की
प्रक्रिया से भी गुजरना होगा। वहीं, ऑक्सीजन वार्ड के लिए बेड को असेम्बल
करने का काम भी अंतिम चरण में चल रहा है। डीआरडीओ का अवध शिल्प ग्राम में बन रहा
कोविड अस्पताल शुक्रवार से 24 घंटे के ट्रायल के फेज से गुजरेगा। यहां सेना
के डॉक्टर और मिलिट्री नर्सिंग सेवा (एमएनएस) की अधिकारी शुक्रवार से
अस्पताल के लाइफ सपोर्ट सिस्टम को परखेंगी।
साथ ही हर इमरजेंसी के लिए
रिस्पॉन्स टाइम तय करने की लिए मॉक ड्रिल भी किया जाएगा। गुरुवार को मध्य
कमान के मेजर जनरल मेडिकल अरविंदम और सेंट्रल मिलिट्री पुलिस के सीओ कर्नल
बलराज शर्मा सहित कई वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों ने डीआरडीओ अस्पताल की
तैयारियां परखी।