श्मशान घाट में लाशों की कतारें लगी, मुख्यमंत्री योगी बंगाल में कर रहे प्रचार - संजय सिंह

 


लखनऊ : कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण श्मशान में लाइन लगी हुई है। लखनऊ के हालात ये हैं कि लोगों को यहां टोकन लेकर अपने परिजन के शव का दाह संस्कार करने के लिए 24 घंटे इंतजार करना पड़ रहा है। कई जिलों से वैक्सीन खत्म होने की खबरें आ रही हैं। अस्पतालों में दुर्व्यवस्था हावी है। न समय पर एंबुलेंस मिल रही है और न इलाज। यूपी की जनता को कोरोना से मरने के लिए छोड़ कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनाव प्रचार के लिए बंगाल घूम रहे हैं। जब रोम जल रहा था तब नीरो चैन से बंसी बजा रहा था, आदित्यनाथ का हाल भी कुछ वैसा ही है। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने गुरुवार को ये बातें पार्टी कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता में कहीं।

उन्होंने कोविड-19 के कारण लगातार भयावह होते जा रहे हैं हालात पर चिंता जताते हुए मुख्यमंत्री को उनकी जिम्मेदारी याद दिलाई। संजय सिंह ने योगी आदित्यनाथ से सवाल किया कि क्या जनता की सुरक्षा उनकी प्राथमिकता है या चुनाव प्रचार। संजय सिंह ने कानपुर, गाजियाबाद, नोएडा से लेकर मुख्यमंत्री के गृह जनपद गोरखपुर में कोरोना वैक्सीन की कमी की खबरें मीडिया कर्मियों के आगे पेश कीं। कहा कि योगी आदित्यनाथ को इसकी चिंता करनी चाहिए, लेकिन उनके पास चुनाव प्रचार के बाद इसके लिए वक्त नहीं बच रहा। बीते 10 दिनों में कोरोना से होने वाली मौतों में चार से पांच गुना बढ़ोतरी हुई है। मरीजों की संख्या भी बेतहाशा बढ़ी है। अस्पतालों में मरीजों को बेड नहीं मिल पा रहे। दुर्व्यवस्था का आलम यह है कि केजीएमयू के डॉक्टर भी संक्रमित हो जा रहे हैं। ट्रामा सेंटर में बेड नहीं मिलने से वही बाहर तड़पकर मरीज दम तोड़ दे रहे हैं। 

संजय सिंह ने कहा कि प्रदेश में कोरोना के इलाज और टीकाकरण में हो रही लापरवाही की शिकायत विश्व स्वास्थ्य संगठन को पत्र भेजकर करेंगे। संजय सिंह ने कहा कि सरकार और उसके नेताओं के पास इन चीजों पर ध्यान देने के लिए वक्त नहीं है। कोरोना तो उनके लिए भ्रष्टाचार का मौका है। संजय सिंह ने पूर्व में ऑक्सीमीटर और पीपीई किट घोटाला का जिक्र किया। कहा कि भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबी है सरकार श्मशान में दलाली खाने से भी नहीं हिचकती है। योगी सरकार को दिल्ली कि केजरीवाल सरकार से सीख लेनी चाहिए। विशेषज्ञों की टीम के साथ योजनाबद्ध ढंग से काम करके वहां केजरीवाल न सिर्फ डेथ रेट कम करने में कामयाब हुए हैं बल्कि संक्रमण पर अंकुश के लिए भी कई प्रभावी कदम उठाए हैं।

बृजलाल लोधी बने प्रदेश के सह प्रभारी

आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने बृजलाल लोधी को प्रदेश सह प्रभारी मनोनीत किया है। उन्होंने आशा जताई है कि बृजलाल लोधी के प्रयासों से राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की नीतियों व कार्यक्रमों का प्रचार प्रसार जन जन तक पहुंचेगा और बृजलाल लोधी संगठन को मजबूत बनाने में सहायक सिद्ध होंगे।



Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव