आक्सीजन के झूंठे दावों के कारण लोगों का विश्वास हो रहा खत्म- विजय कुमार पाण्डेय
लखनऊl आक्सीजन की किल्लत से परेशान हैं राजधानी लखनऊ के
लोग लेकिन सरकार के दावे हैं कि आक्सीजन की कोई कमी नहीं, इससे बड़ा मजाक
प्रदेशवासियों के साथ हो नहीं सकता, ऐसा अधिवक्ता विजय पाण्डेय ने कहाl
उन्होंने बताया कि आक्सीजन पर चल रही एक महिला को आक्सीजन की जरुरत थी
जिसके लिए विजय पाण्डेय आक्सीजन का सिलेंडर लेकर दिन भर लखनऊ के चारों
कोनों पर स्थित गैस रिफिलिंग स्टेशनों का चक्कर लगाया लेकिन उन्हें कहीं
भी आक्सीजन उपलब्ध नहीं हो सकीl
विजय पाण्डेय ने
दुखी होकर कहा कि सरकार फेल हो जाए व्यवस्था न हो तो लोग ईश्वर के सहारे
मौत को शायद गले लगा लेंगें, लेकिन दुष्प्रचार से होने वाली परेशानी उनको
अधिक दुःख पहुंचाती है l उन्होंने कहा कि अपने जीवन काल में नाकामी की ऐसी
तस्वीर शायद ही किसी ने देखी हो, एक समाजसेवी जो अपने छोटे-मोटे संसाधनों
के साथ पीड़ित की सहायता के लिए अपनी और और अपने परिवार की जान को जोखिम में
डालकर लोगों की सहायता के लिए सामने आता है और उसे सिस्टम की ऐसी
अव्यवस्था का सामना करना पड़ता है तो उसका विस्वाश तार-तार हो जाता है, ऐसे
में कल आक्सीजन स्टेशनों को बंद रखा जाएगा l