कोविड को दृष्टिगत रखते हुए जिला, तहसील एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारियों के अवकाश पर लगा प्रतिबन्ध
श्रावस्ती। जिलाधिकारी टी0के0 शिबु ने बताया है कि
कोविड-19 महामारी की द्वितीय लहर के दृष्टिगत शासन द्वारा आई0सी0सी0सी0
(एकीकृत कमाण्ड कन्ट्रोल सेंटर) को 24x7 पैटर्न पर संचालित करने एवं और
अधिक क्रियाशील बनाने के निर्देश दिए गये है।
सरकार द्वारा दिये गये आदेश के अनुपालन में कलेक्ट्रेट स्थित आई0सी0सी0सी0
(एकीकृत कमाण्ड कन्ट्रोल सेंटर) जो पूर्व से ही संचालित है, जिसका नम्बर
9044047486, 9044287486, 9454417486 एवं 9454417485 है, जो 24x7 पैटर्न पर
संचालित है, में रोस्टर के अनुसार क्रमशः डाक्टर उदयनाथ अपर मुख्य
चिकित्साधिकारी की ड्यूटी प्रातः 06 बजे से दोपहर 12 बजे तक, डा0 जयप्रकाश
अपर मुख्य चिकित्साधिकारी श्रावस्ती दोपहर 12 बजे से सायं 06 बजे तक, डा0
एम0एल0 वर्मा डी0टी0ओ0 श्रावस्ती सायं 06 बजे से रात्रि 12 बजे तक एवं डा0
संतकुमार उप मुख्य चिकित्साधिकारी श्रावस्ती को रात्रि 12 बजे से प्रातः 06
बजे तक कन्ट्रोल रूम में लगायी गयी है।
जिलाधिकारी ने कन्ट्रोल रूम में लगे सभी स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य
चिकित्साधिकारियों/उप मुख्य चिकित्साधिकारियों एवं डी0टी0ओ0 को निर्देश
दिया है कि वे अपने ड्यूटी के अनुसार कन्ट्रोल रूम में उपस्थित रहकर
प्रत्येक काल को गम्भीरतापूर्वक सुनेंगे एवं समस्या का निदान सुनिश्चित
करेंगे, साथ ही होम आइसोलेशन में रखें गये मरीजों एवं अस्पतालों में भर्ती
मरीजों से भी दूरभाष पर बात कर उन्हें उचित स्वास्थ्य सलाह देंगे। जिलाधिकारी ने कोविड-19 कन्ट्रोल रूम में आये हर मरीजों एवं उनके
तीमारदारों के फोन का ब्योरा दर्ज करने के साथ ही, उनके शंका एवं समस्या का
समाधान करने का भी निर्देश दिया है।
जिलाधिकारी
ने कोविड-19 महामारी की द्वितीय लहर की गम्भीरता को देखते हुए शासकीय
कार्य हित में इस महामारी के रोकथाम हेतु किये जा रहे प्रबन्धन के संचालन
में कोई दिक्कत न उत्पन्न होने पावे, इसी उद्देश्य से उन्होने सभी जिला
स्तरीय अधिकारियों, कर्मचारियों, तहसील स्तरीय अधिकारियों एवं विकास खण्ड
स्तरीय अधिकारियों के अवकाश पर जाने के लिए अग्रिम आदेशों तक रोक लगा दिया
है, ताकि सभी के सहयोग से कोविड-19 जैसी महामारी के संक्रमण को रोका जा
सके।