रेलवे प्रशासन ने जिला प्रशिक्षण केन्द्र में ’कोविड वैक्सीन टीकाकरण’ शिविर का किया आयोजन
लखनऊ। रेलवे प्रशासन, रेल यात्रियों की सुरक्षा के साथ-साथ
अपने कर्मचारियों की सुरक्षा एवं उनके स्वास्थ्य के प्रति सजग है। कोरोना
संक्रमण के इस कठिन परिस्थिति में रेल प्रशासन कर्मचारियों के स्वास्थ्य को
लेकर सतर्क है। लखनऊ मण्डल में कोरोना की वैक्सीन के टीकाकरण का कार्य,
अभियान चलाकर किया जा रहा है।
मंडल रेल प्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे,
लखनऊ के निर्देशन में आज पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउट एवं गाइड्स, जिला
प्रशिक्षण केन्द्र ऐशबाग में ’कोविड वैक्सीन टीकाकरण’ शिविर लगाया गया। रेलवे मेडिकल टीम एवं राज्य सरकार द्वारा गठित चिकित्सीय टीम द्वारा रेलवेकर्मियों को विशेष तौर पर फ्रंट लाइन स्टाफ तथा 45 वर्ष से अधिक उम्र के
कार्यरत 110 रेल कर्मियों को पहली खुराक ’कोविड वैक्सीन’ का टीका लगाया
गया। मुख्य जिला आयुक्त एवं अपर मण्डल रेल प्रबन्धक/परिचालन शिशिर सोमवंशी तथा उनकी पत्नी नीतू सिंह ने भारत स्काउट एवं
गाइड्स, जिला प्रशिक्षण केन्द्र ऐशबाग टीकाकरण शिविर पर पहुंचकर रेल
कर्मियों के साथ वैक्सीन का टीका लगवाया।
उन्होने सभी रेल कर्मियों से अपील
की है कि वह संक्रमण से अपने को सुरक्षित रखने के लिए परिवारीजनों के साथ
टीकाकरण केंद्र पर पहुंचकर वैक्सीन का टीका अवश्य लगवाएं। इस
अवसर पर जिला संगठन आयुक्त/स्काउट गंगा शंकर मिश्रा, जिला सचिव अनुज कुमार
एवं डी.टी.सी./स्काउट एसएम.एस आजमी, सहायक जिला सचिव दानिश आजमी, सहायक
क्वार्टर मास्टर राजकुमार आदि ने टीकाकरण अभियान हेतु सहयोग प्रदान किया।