05 लोगो के साथ अदा की गई ईदुलफितर की नामज

श्रावस्ती। कोरोनो महामारी को लेकर सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस के तहत श्रावस्ती जिले में 5 लोगों के साथ ईदगाहों और मस्जिदों में अदा की गई ईदुलफितर की नमाज। ईदगाहों और मस्जिदों के बाहर पुलिस का था पहरा।

मुख्यालय भिनगा, सिरसिया, इकौना, सोनवा व मल्हीपुर क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कोविड प्रोटोकॉल के तहत ईदगाहों व मस्जिदों में 5 लोगो के साथ नमाज अदा की गई और पूरे विश्व और देश में कोरोना वायरस से निजात के लिए भी दुआ मांगी गई। इस दौरान जनपद के सभी ईदगाहों और मस्जिदों के बाहर तथा क्षेत्रों में पुलिस प्रशासन मुस्तैद दिखाई दिया। इतना ही नही पुलिस प्रशासन के साथ साथ जिले के आलाधिकारी स्वंय मोर्चा संभाल रखे थे। पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार मौर्य भी क्षेत्रो में दौरा कर स्थिति का बराबर जायज़ा लेते रहे।

दरअसल कोरोना महामारी के चलते प्रशासन और उलेमाओ ने भी जनपद के मुसलमानो से अपील की थी कि कोरोना के चलते लोग सरकार द्वारा दी गयी गाइडलाइन्स का पालन करें रमज़ान का पवित्र माह के बाद ईदुलफितर नमाज के बदले नामजे चास्त को लोग अपने-अपने घरों के अन्दर ही अदा करें और शासन प्रशासन का साथ दे साथ ही साथ स्वास्थ्य विभाग व पुलिस के जो दिन रात हमारी आपकी सेवा मे लगे है उन सबकी सेहत के लिये और देश को करोना वायरस बीमारी से बचने के लिए दुआ करने क़ी भी अपील क़ी गई थी। जिसका पालन जिले के मुसलमानों ने घर मे ही रहकर नामज अदा की।

वही श्रावस्ती जनपद के मुख्यालय भिनगा के ईदगाह मे ईदुलफितर क़ी नमाज इमामे मौलाना गुल मोहम्मद द्वारा पाँच लोगों के साथ पढ़ी गयी। साथ ही साथ जनपद भर के ईदगाहों एंव मस्जिदों मे लकडाउन के नियमों का पालन करते हुए 5 लोगों ने ही ईदुलफितर क़ी नमाज अदा कर देश को करोना वायरस बीमारी को खत्म और इस पूरे संक्रमण में लगे डाक्टर, पुलिस, सफाईकर्मी के सेहत के लिए दुआ क़ी गई। मुख्यालय भिनगा नगर के ईदगाहों व मस्जिदों पर सन्नाटा पसरा रहा।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव