श्रीे गुरुतेग बहादुर जी महाराज के प्रकाश पर्व पर जरुरतमंद लोगों के लिए लगाया गया लंगर
लखनऊ। दिनाँक 01 मई 2021 को श्रीे
गुरु तेग बहादुर जी महाराज के प्रकाश पर्व (प्रकाशोत्सव) से श्री गुरु सिंह
सभा ऐतिहासिक गुरुद्वारा नाका हिंडोला लखनऊ में आरम्भ हुआ।
गुरु नानक का
लंगर जो लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों की सेवा के लिए प्रारम्भ हुआ था,
लगातार जारी है जिसमें तकरीबन 500 लोगों के लिए रोजाना लंगर तैयार करके
बांटा जाता है। कोरोना संक्रमित परिवारों के लिए जो
अपने घर पर खाना इत्यादि नहीं बना सकते उनके लिए गुरुद्वारा सदर के सहयोग
से घरों में भोजन थाल पहुंचाए जाते हैं।
गुरु नानक का
लंगर की सेवा सरदार राजेंद्र सिंह बग्गा के मार्गदर्शन में सतपाल सिंह
मीत, हरमिन्दर सिंह टीटू हरविंदर पाल सिंह नीटा तथा दशमेश सेवा सोसायटी के
मेम्बर पूरे मनोयोग से बिना किसी भेदभाव के कर रहे हैं।