अखिलेश दास फाउंडेशन के अध्यक्ष विराज सागर दास ने लिया कोरोना वैक्सीनेशन की पहली डोज



लखनऊ : कोरोना नियंत्रण में वैक्सीनेशन की भूमिका महत्वपूर्ण है। वैक्सीनेशन के साथ शारीरिक दूरी, मास्क का उपयोग व सेनेटाईजेशन भी बहुत आवश्यक है। यह बात आज बीबीडी ग्रुप के चेयरमैन, बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष व समाजसेवी संस्था अखिलेश दास फाउंडेशन के अध्यक्ष विराज सागर दास ने कोरोना वैक्सीनेशन की पहली डोज लेने के बाद सभी लोगो विशेषकर युवाओं से आवाहन करते हुए कहा।

बीबीडी ग्रुप के मीडिया कोआर्डिनेटर ने बताया कि  विराज सागर दास ने इस मौके पर आगे कहा कि कोरोना नियंत्रण में युवाओं की भूमिका अतिमहत्वपूर्ण है, उन्हें देश के भविष्य के लिये एक जागरूक नागरिक के रूप में स्वयं वैक्सीनेशन कराने के साथ समाज को जागरूक करना चाहिये। यदि किसी तरह का भ्रम, भ्रांति हो तो उसका समाधान आगे बढ़कर करना चाहिये व समाज को वैक्सीनेशन, सेनेटाईजेशन व मास्क लगाने के लिये प्रेरित करना चाहिये।



 

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव