सुप्रीम कोर्ट ने यूपी पंचायत चुनावों की मतगणना की दे दी इजाजत
यूपी पंचायत चुनाव मतगणना पर SC का आदेश- "हमने राज्य चुनाव आयोग की तरफ से रखी गई बातों को नोट किया। हम इलाहाबाद HC के आदेश में दखल की ज़रूरत नहीं समझते। जो प्रोटोकॉल हमारे सामने रखा गया, उसका पूरी तरह पालन हो। मतगणना केंद्र के बाहर सख्त कर्फ्यू हो। कोई विजय रैली न निकाली जाए।