कोरोना महामारी में कालाबाजारी को रोकने के लिए कर रहे है अपना योगदान
हापुड़। अव्वल अल्लाह नूर उपइय्या कुदरत दें सब बन्दें-गुरुनानक देव जी महाराज का यह कौल शुरु से ही सिख समुदाय के लिए प्रेरणा का श्रोत रहा है।जब भी किसी प्रकार की कोई चुनौती आयी गुरु के इसी मंत्र ने सिख समुदाय को ताकत दी।
इसी मंत्र को लेकर समाज में सेवाभाव के साथ सामने आये। हापुड़ जनपद में सिख समुदाय के लोग एक बार फिर कोरोना महामारी में कालाबाजारी को रोकने के लिए आगे आकर अपना योगदान कर रहे है। मेरठ रोड़ स्थित गुरुद्वारे में सिख समुदाय के लोगो द्वारा कालाबाजारी को रोकने के लिए नो लॉस नो प्रॉफिट पर कोरोना महामारी से बचाव का सामान जैसे ब्लड प्रेशर मॉनिटर, सेनिटाइजर, माक्स, फेक कबर, थर्मामीटर, हेंडीनेब सुपर, दवाइयां व अन्य चीजें दी जा रही है।
यूपी सिख मिशन के प्रभारी सरदार बृजपाल सिंह ने बताया कि जिस तरह से गरीब जनता समान खरीदने जाती थी तो उसपर कालाबाजारी होती थी और जनता को महंगा समान बेचा जा रहा था जिसको देखते हुए सिख समुदाय के लोगो ने गुरुद्वारे में लो लॉस नो प्रॉफिट पर कोरोना महामारी में बचाव के समान का कैम्प लगाया है जिससे की गरीब जनता को इस कोरोना महामारी में राहत मिल सकेगी वही जनता भी गुरुद्वारे में नो लॉस नो प्रॉफिट पर समान खरीदने के लिए पहुंच रही है।