मुरादाबाद। प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के एग्रेसिव रणनीति टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट पर हो रहे कार्यो के चलते अब मुरादाबाद के शहर और ग्रामीण क्षेत्रो में एक्टिव और नये मामलों में तेजी से कमी आ रही है। जनपद पूरी तरहा से कोरोना संक्रमण मुक्त हो सके इसको लेकर जमीनी स्तर पर युद्ध स्तर पर कार्य हो रहे है।
प्रतिदिन गाँवो में न सिर्फ स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा कोविड टेस्ट किया जा रहा है बल्कि निगरानी समितियों के द्वारा गाँव में रहने वाले लोगों के घर घर जाकर सम्पर्क कर कोविड लक्षणों की जानकारी ली जा रही है। कोविड लक्षणयुक्त लोगों की पहचान कर उन्हें घर पर ही मेडिकल किट भी प्रदान की जा रही है। इतना ही नही निगरानी समिति के द्वारा ग्रामीणों से अपना वैक्सीनेशन कराने और मास्क का अनिवार्य रूप से प्रयोग करने और कोविड प्रोटोकाल का पालन अवश्य करने की अपील की जा रही है।
मुरादाबाद जनपद में पंचायतीराज विभाग के सहयोग से गठित ग्राम निगरानी समितियों के माध्यम से कोरोना महामारी की दूसरी लहर से लड़ने में बड़ी सहायता मिल रही है। जनपद के सभी ग्राम पंचायतों में गठित निगरानी समितियां क्रियाशील होकर गांव के स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र, सार्वजनिक स्थलों सहित नालियों की साफ-सफाई के साथ-साथ सैनिटाइजेशन आदि कार्यों में जुट गई है। ग्राम निगरानी समिति के माध्यम से जहां गांव में फैली गंदगी को मशीनों के माध्यम से हटवाने का काम करवाया जा रहा है। वही सदस्यों द्वारा डोर टू डोर जा कर ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जानकारी लेकर लक्षण वाले लोगों को जिला अस्पताल भिजवाया जा रहा है।
ग्राम निगरानी समिति गांव के 45 प्लस के लोगों को गांव के स्वास्थ्य केंद्र में ही वैक्सीन की डोज लगवाने को प्रेरित कर रही है। ग्राम प्रधान द्वारा गांव में रोजगार, राशन सहित शासन द्वारा सम्मानजनक अंत्येष्टि सहायता की जानकारी भी गांव वालों को दी जा रही है।गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हांलहि के बैठक में निर्देश दिया था कि इस प्रकार की निगरानी समितियां गांव के स्तर पर बनायी जाये ताकि करोना के खिलाफ कारगर लड़ाई लड़ी जा सके।प्रधानमंत्री का देश की समस्याओं को लेकर शुरु से एक खास विजन रहा है।
उन्होंने कभी भी किसी समस्या को फौरी तौर पर नहीं लिया।समस्या को हल करने की दिशा मे उनकी सोच जीरो ग्राउंड लेवल की होती है। मुझे यह कहते हुये हर्ष हो रहा है कि प्रधानमंत्री के निर्देशों के अनुपालन में जब से ग्रामीण स्तर पर निगरानी समितियों का गठन किया गया है गांव में करोना संक्रमण का प्रसार रुका है।उम्मीद है आने वाले दिनों में सुनियोजित रणनीति की बदौलत प्रधानमंत्री जी के कुशल नेतृत्व में देश करोना के खिलाफ लड़ी जा रही यह जंग जीतेगा।