मुश्किल में पड़े एसीएस होम अवनीश कुमार अवस्थी
लखनऊ। विकास दुबे के राइट हैंड जय वाजपेयी के साथ एक निजी कार्यक्रम के दौरान अवनीश कुमार अवस्थी की एक तस्वीर काफी तेजी से लोगो के जिज्ञासा का कारण बनी हुयी है। जिसके लिए इस मामले में जांच के आदेश दे दिए गए है, जो कि एसीएस होम अवनीश कुमार अवस्थी के लिए गहरी चिंता का सबब बन सकता है।
इस मामले में 13 मई को ही जांच के आदेश दे दिए गए थे जिसमे पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने इस मामले में जांच की मांग की थी। जिसके अंतर्गत डीओपीटी भारत सरकार ने यूपी के मुख्य सचिव को जांच का आदेश भी दे दिया था। फिलहाल फर्जी लाइसेंस, सचिवालय का एंट्री कार्ड आदि मामलो में अवनीश अवस्थी से इस मामले के तहत पूछताछ भी की जा सकती है।