श्रावस्ती मे उलेमाओं ने की अपील , घरों में रहकर ही मनाएं ईदुल फितर
श्रावस्ती। 14मई कों दिन शुक्रवार को पूरे देश में ईदुल फितर मनाई जाएगी।वही करोना वायरस जैसी भयानक बीमारी को मद्दे नज़र रखते हुए लाक डाउन का भी पूरा ऐहतमाम करते हुए मौलाना गुल मोहम्मद खान रिजवी ने लोगों से अपील की है कि ईदुल फितर को हमे सोसियल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ईद उल फितर मनाये और अपने घरो में नवाफिल की नमाज अदा कर
वा शासन प्रशासन के जरिए गाइडलाइंस के तहत मस्जिदों एवं ईदगाह में नमाज अदा कर ईद मनाया जाए अपने आसपास परेशान लोगो का ख्याल रखे।
ईद के मौके पर कहीं भी भीड़ इकट्ठा ना करें और ना होने दे।
मस्जिदों के अन्दर किसी भी तरह की भीड़ न जमा होने दे और शासन प्रशासन का साथ दे इस करोना वायरस भयानक बीमारी से हिफाजत के लिए अपने मुल्क और अपने सूबे शहर घर की हिफाजत के लिए और जो बीमार है या डाक्टर नर्स पुलिस जो दिन रात हमारी खिदमत मे लगे है उन सबकी सेहत के लिये दुआ करे। और जब तक इस संक्रमण सें हालात सही नही हो जाते है शासन प्रशासन का आदेश नही आ जाता तब तक जुमे की भी नमाज़ और पांचों बक्त की नमाज़ भी घरों पर ही अदा करे।
(एम् अहमद)