टीकाकरण के दूसरी डोज का जनता तक ना पहुंच पाना अति चिंताजनक- मायावती
बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने एक ट्वीट में कहा कि- घातक कोरोना प्रकोप से देश की जनता को बचाने के लिए दुनिया के मुकाबले में भारत में टीकाकरण (Vaccination) की जो स्थिति है वह काफी भयावह, जबकि दूसरा टीका तो और भी कम लोगों को लग पाया है जो अति-गंभीर व चिन्ताजनक। केन्द्र व सभी राज्य सरकारें इस ओर जरूर ध्यान दें, बीएसपी की माँग।