कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए पंजीकरण की अनिवार्यता समाप्त करे योगी सरकार- सभाजीत सिंह
लखनऊ। आम आदमी पार्टी की महिला विंग और छात्र इकाई ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण कराने के लिए परेशान लोगों का टीकाकरण सुनिश्चित कराएगी। शुक्रवार को संगठन की ऑनलाइन बैठक में प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने यह बात कही।
सभाजीत
सिंह ने कहा कि बहुत से गांव में इंटरनेट की समस्या है। तमाम लोगों के पास
संसाधन नहीं हैं, जिससे लोग चाहकर भी टीकाकरण कराने के लिए पंजीकरण नहीं कर
पा रहे हैं। ऐसे में योगी सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना का टीका
लगवाने के लिए पंजीकरण की अनिवार्यता समाप्त करे। सरकार जब तक ऐसा नहीं
करती है तब तक पार्टी की महिला और छात्र इकाई के कार्यकर्ता गांव के हर उस
व्यक्ति तक जाएं जो कोरोना का टीका लगवाने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण न करा
पाने से परेशान है। उन्हें बताएं कि आपका टीकाकरण आम आदमी पार्टी कराएगी।
तेजी से ऐसे लोगों का पंजीकरण खुद करा कर उनका टीकाकरण कराएं।
सभाजीत सिंह
ने कहा कि यह आपदा का वक्त है। इसमें हमें ज्यादा से ज्यादा लोगों तक
सहायता पहुंचानी होगी। इस महामारी से जीतने के लिए हमें हर जरूरतमंद की मदद
करनी होगी। जरूरतमंद को अस्पताल पहुंचाने से लेकर दवा, भोजन मुहैया कराने
तक में हमें सहभागिता निभानी होगी। कोरोना को हराने के लिए ज्यादा से
ज्यादा लोगों का टीकाकरण भी बहुत जरूरी है। ऐसे में हमें स्मार्ट फोन और
इंटरनेट के ज्ञान से वंचित गांव गांव में रहने वाली बड़ी आबादी का पंजीकरण
कराने में अपनी भागीदारी निभानी होगी। महिला विंग के
प्रदेश अध्यक्ष नीलम यादव ने कहा कि प्रदेश के हर जिले में हमारी
कार्यकर्ता ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों का कोरोना का टीका लगवाने
के लिए पंजीकरण कराएंगी।
उन्होंने इस आपदा काल में पार्टी की महिला शक्ति
की ओर से लोगों को टीकाकरण कराने सहित कोरोना वायरस से बचाव के प्रति भी
जागरूक किया जाएगा। छात्र विंग के प्रदेश अध्यक्ष
वंश राज दुबे ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण कराने के लिए
पंजीकरण करने के काम में जुटकर छात्र इकाई के कार्यकर्ता यह सुनिश्चित
करेंगे कि कोई भी व्यक्ति तकनीकी ज्ञान के अभाव में टीकाकरण से वंचित न
रहे। उन्होंने बताया कि छात्र इकाई के साथी प्रदेश के सभी जिलों में
जरूरतमंद तक दवाई और भोजन के पैकेट पहुंचाने का काम कर रहे हैं। प्रदेश
अध्यक्ष ने आपदा काल में लोगों की मदद में जुटे साथियों के जज्बे की तारीफ
की ।