विधायक सुरेश तिवारी ने लॉकडाउन के दौरान गरीबो की सेवा के लिए किये जा रहे लंगर में किया सहयोग

लखनऊ। विगत 1 मई को गुरु तेग बहादुर जी महाराज के प्रकाश पर्व से ऐतिहासिक गुरुद्वारा नाका हिंडोला में आरंभ हुआ गुरु नानक का लंगर जो लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों की सेवा के लिए प्रारंभ हुआ था, लगातार जारी है जिसमें तकरीबन 500 लोगों के लिए रोजाना लंगर तैयार करके बांटा जाता है।


आज लखनऊ कैंट के विधायक सुरेश तिवारी लंगर की सेवा म में पहुंच कर सेवा की। उन्होंने कहा की इस महामारी के दौरान यह लंगर सेवा गरीबों और जरूरतमंदो के लिए अत्यन्त आवश्यक और लाभकारी है। इस सेवा में  मैं अपनी तरफ से पूरा सहयोग करूंगा।


गुरु नानक का लंगर की सेवा  सरदार राजेंद्र सिंह बग्गा के मार्गदर्शन में सतपाल सिंह मीत, हरविंदर सिंह टीटू हरविंदर पाल सिंह नीता तथा दशमेश सेवा सोसायटी के मेंबर पूरे मनोयोग से बिना किसी भेदभाव कर रहे हैं।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव