प्रदेश की जनता ने दलीय राजनीति को नकारते हुए युवा एवं निर्दलीय उम्मीदवारों पर भरोसा जताया - शशांक शेखर सिंह पुष्कर
राष्ट्रवादी युवा अधिकार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शशांक शेखर सिंह पुष्कर ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के परिणाम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि जिलापंचायत,क्षेत्र पंचायत एवं प्रधानों में ज्यादातर विजयी उम्मीदवार युवा व निर्दलीय है। प्रदेश की जनता ने दलीय राजनीति को नकारते हुए युवा एवं निर्दलीय उम्मीदवारों पर भरोसा जताते हुए आगामी विधानसभा उत्तर प्रदेश में एक नए राजनैतिक विकल्प की ओर संकेत दिया है।
संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शशांक शेखर सिंह पुष्कर द्वारा समय-समय पर जागरूकता अभियान एवं युवा अधिकार एवं न्याय यात्रा के माध्यम से नौजवानों को एकजुट करने का प्रयास किया जाता रहा है जिसका प्रमाण पंचायत चुनाव में साफ दिखाई दे रहा है। श्री पुष्कर ने कहा कि आगामी विधानसभा के चुनाव में संगठन की महत्वपूर्ण भूमिका होगी,उत्तर प्रदेश की जनता और नौजवानों के सामने एक बेहतर, सजग,जिम्मेदार,ऊर्जावान विकल्प प्रदान करते हुए नौजवानों की ताकत का एहसास कराया जाएगा। उन्होंने राजनीतिक दलों द्वारा पेस आंकड़े को झूठा करार देते हुए कहा कि प्रदेश की जनता ने व्यक्ति विशेष को मत देकर विजयी बनाया है इसको पार्टी का मत न मानते हुए व्यक्तिगत जीत माना जाना चाहिए जिसका एहसास भविष्य में हो जाएगा।