जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने सरकारी राशन की दुकान का किया औचक निरीक्षण
लखनऊ। लखनऊ के कैण्ट एवं हैवलाक रोड स्थित राशन की दुकान पर जिलाधिकारी ने आज औचक निरीक्षण किया। राशन की दुकान पहुंच कर उन्होंने राशन ले रहे पात्र व्यक्तियों से बात भी की एवं साथ-साथ मिले राशन की भी जानकारी ली। उन्होंने कण्ट्रोल पर लगी वेयिंग मशीन पर राशन की तौल चेक एवं लोगों से फोन पर बात कर राशन वितरण का रियलिटी चेक किया।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि पूरी पारदर्शिता के साथ पात्रों को राशन दिया जाए। गौरतलब है कि कोरोना काल में योगी सरकार की ओर से गरीबों को मुफ्त राशन बांटने की योजना चलाई जा रही है। रविवार को जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने खुद लखनऊ में कैण्ट एवं हैवलाक रोड स्थित राशन वितरण केंद्र पहुंचकर इस योजना का रियलिटी चेक किया। कैंट इलाके की दुकान पर डीएम खुद पहुंच गए और वहां लाभार्थियों से बात करके पूछा कि क्या उन्हें राशन लेने के लिए किसी तरह की परेशानी का सामना तो नहीं करना पड़ा?