यूपी में भी जरूरतमंद लोगों को एंबुलेंस से लेकर दवा और भोजन मुहैया कराएंगे आप कार्यकर्ता- संजय सिंह
लखनऊ। दिल्ली की तर्ज पर आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता कोरोना महामारी से त्राहि-त्राहि कर रही यूपी की जनता को भी मदद मुहैया कराएंगे। बीमार लोगों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाने से लेकर हर जरूरतमंद के लिए दवा और भोजन का इंतजाम करने का निर्देश शनिवार को प्रदेश कार्यकारिणी की वर्चुअल बैठक में पार्टी के यूपी प्रभारी राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने दिए।
संजय सिंह ने कहा कि महामारी के इस कठिन दौर में पार्टी के साथी लोगों की मदद के पुनीत अभियान में जुट जाएं। उन्होंने दिल्ली में अपनी ओर से शुरू किए गए प्रयास की जानकारी देते हुए यूपी के लोगों की मदद के लिए संगठन के साथियों से स्थानीय स्तर पर ऐसे प्रयास करने का निर्देश दिया। कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी इस मुश्किल दौर में अपने संसाधनों से जरूरतमंदों की मदद करने का इंतजाम करें। इसके लिए कोई अपने क्षेत्र में ऑटो सेवा शुरू करके मरीजों को अस्पताल पहुंचाने का काम कर सकता है, तो कोई जरूरतमंदों के लिए भोजन का इंतजाम करके कोरोना से जारी लड़ाई में अपना योगदान दे सकता है।
डॉ की टीम फोन से कोरोना मरीजों की मदद करेगी। संजय सिंह ने कई पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा लक्षणों वाले संदिग्ध मरीजों को दवाएं मुहैया कराए जाने की जानकारी भी दी। बताया कि टीम बनारस की ओर से कोविड 19 मरीजों की मदद के लिए ऑटो एंबुलेंस सेवा दी जा रही हैं। उन्होंने सभी जिलों की टीमों से अपने-अपने क्षेत्र में ऐसे प्रयास शुरू करने का आह्वान किया। गंगा में उतराते शवों को लेकर आईएएस सूर्यप्रताप सिंह पर मुकदमा दर्ज कराए जाने पर संजय सिंह ने योगी सरकार पर तीखा हमला बोला। कहा कि इस सरकार में जो भी सच बोलने की हिम्मत करता है, सरकार उसके खिलाफ मुकदमे दर्ज करा देती है। लोगों को सच बोलने से रोकने के लिए यह सरकार उन पर देशद्रोह तक की धाराएं लगाकर उन्हें देशद्रोही साबित करने में जुट जाती है।
वरिष्ठ आईएएस अफसर सूर्यप्रताप सिंह पर भी सरकार की ओर से ऐसी ही कार्रवाई की गई है। सरकार के इस कदम की जितनी भी भर्त्सना की जाए, कम है। आम आदमी पार्टी सूर्यप्रताप सिंह के साथ खड़ी है। सरकार को अविलंब उन पर दर्ज मुकदमा वापस लेना चाहिए। संजय सिंह ने सूर्यप्रताप सिंह से उनके आवास पर मुलाकात करके उन पर की गई कार्रवाई की निंदा की। कहा कि पार्टी बेखौफ होकर सच बोलने के उनके जज्बे की सराहना करती है और सरकार की ओर से उनके खिलाफ की गई दमनात्मक कार्रवाई के खिलाफ हर कदम पर साथ खड़ी है। इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह, प्रदेश महासचिव दिनेश पटेल, प्रदेश कार्यकारणी के सभी सदस्य, प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्ष और सभी प्रवक्ता शामिल हुए।