राजधानी लखनऊ के देवा रोड के पास के.टी ऑक्सीजन प्लांट में हुआ बड़ा हादसा

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के देवा रोड मटियारी के पास के.टी ऑक्सीजन प्लांट में बड़ा हादसा हुआ है। इस ऑक्सीजन प्लांट में एक बड़ा धमाका हुआ है जिससे प्लांट में काम कर रहे तमाम कर्मचारी मौके पर तैनात सुरक्षाकर्मी इस हादसे में हताहत हुए हैं इनकी संख्या कितनी है इस बारे में अभी सूचना नहीं मिल पाई है।
 
 
पुलिस ने पूरे इलाके को अपने कब्जे में ले लिया है। एंबुलेंसओं के द्वारा घायलों और मृतकों को बाहर निकाला जा रहा है। राजधानी लखनऊ के चिनहट इलाके से केटी ऑक्सीजन प्लांट में बड़ा हादसा हो गया है। जानकारी के मुताबिक ऑक्सीजन रिफिलिंग के दौरान सिलिंडर ब्लास्ट होने से 3 व्यक्ति की मौत हो गई है, वहीं 15 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।
 
 
मौके पर अफरा-तफरी का माहौल है। बता दें केटी ऑक्सीजन प्लांट लखनऊ में देवा रोड मटियारी के पास स्थित है। जिससे प्लांट में काम कर रहे तमाम कर्मचारी मौके पर तैनात सुरक्षाकर्मी इस हादसे में हताहत हो गए। लोगों ने बताया कि धमाका इतना तेज था कि प्लांट के ऊपर पड़ा शेड हवा में उड़ गया।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव