कोरोना की रोकथाम के लिए चलाया जा रहा है अभियान
हाथरस।
कोविड 19 से बचाव के लिए हाथरस जनपद में भी पहल की जा रही है। जनपद में
ग्राम निगरानी समितियों का गठन किया गया है। इन समितियों द्वारा कोरोना की
रोकथाम के लिए लोगों की ट्रेसिंग, टेस्टिंग आदि की जा रही है। साथ ही
ग्रामीण इलाकों में साफ-सफाई के साथ सैनिटाइजेशन का कार्य चल रहा है।
शासन के दिशा निर्देश के तहत नगरीय एवं ग्रामीण इलाकों में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए। अभियान तेजी से चलाया जा रहा है। हाथरस की ग्राम पंचायतों में साफ-सफाई व सैनिटाइजेशन का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि यह काफी अच्छा कार्य किया जा रहा है। आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता रेनू रावत ने बताया कि हम लोग सभी को समझा रहे हैं कि अपने घरों में ही रहें, अगर किसी आवश्यक कार्य से निकल रहे हैं तो मास्क लगाकर ही निकलें। साबुन से हाथ धोएं या सेनिटाइजर का प्रयोग करें। सर्दी- ज़ुकाम आदि लक्षण होने पर लोग सूचना प्रदान करें।
जिला सलाहकार, पंचायत राज विभाग योगेश सारस्वत ने बताया कि जनपद में कोरोना को नियंत्रित करने के लिए। ग्राम पंचायतों में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शनिवार और रविवार को विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। एडीओ पंचायत हाथरस के.के. गौतम ने गौतम ने बताया कि कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए शासन-प्रशासन द्वारा निर्देश दिए गए हैं। उसी कड़ी गांवो में स्वच्छता अभियान और सैनिटाइजेशन का कार्य कराया जा रहा है।