सांसद कौशल किशोर ने लिखा मुख्यमंत्री योगी को पत्र , ऑनलाइन पढाई शुरू करवाने का किया आग्रह



लखनऊ। मोहनलालगंज सांसद कौशल किशोर ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पत्र के माध्यम से कोरोना काल में बंद चल रहे शिक्षण संस्थानों के द्वारा ऑनलाइन पढाई शुरू करने का आग्रह किया गया है। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक, लखनऊ द्वारा शासनादेश संख्या 1011/2021/15-7-2021-1(20)/2020 एवं 1017/2021/15-7-2021-1(20)/2020 दिनांक क्रमशः 30.04.2021 एवं 10.05.2021 का संदर्भ देते हुए लिखा कि उक्त शासनादेश में  विद्यालयों को ऑनलाइन पठन-पाठन करने पर रोक लगाने का निर्देश दिया गया है जबकि ऑनलाइन पठन-पाठन से कोविड-19 के संक्रमण फैलने का कोई खतरा नहीं है और बच्चों के शिक्षा में व्यस्त रहने से किसी प्रकार के विकार उत्पन्न होने की सम्भावना भी कम रहती है। विद्यालय जाने से बच्चों का खेलकूद एवं शिक्षा के माध्यम से सर्वांगीण विकास होता है। इस संक्रमण काल में  बच्चों को खेल के मैदान में तो नहीं भेज सकते, लेकिन ऑनलाइन पठन-पाठन के माध्यम से शिक्षा की निरंतरता बनाए रखी जा सकती है। कुछ समय बाद ही लगभग डेढ़ माह का ग्रीष्म कालीन अवकाश प्रारम्भ हो जाएगा और ऑनलाइन पठन-पाठन के बंद होने से बच्चों को प्रत्येक वर्ष दिए जाने वाला गृह कार्य भी नहीं दिया जा सकेगा।


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव