साश्वत् तक पहुँचाने वाले मार्ग का नाम ही तो सत्य है


सत्य का अर्थ शांति का मार्ग नहीं साश्वत् का मार्ग है। जिसे सुख और शांति की चाहना है, वह भूलकर भी सत्य का वरण नहीं कर सकता क्योंकि सत्य का मार्ग अवश्य ही एक राजपथ है मगर ऐसा राजपथ, जिसमे पग-पग पर विरोध और अवरोध के नुकीले काँटों की भरमार है।

एक बात और जिसके जीवन में मान और सम्मान की इच्छा हो उसके लिए सत्य का मार्ग सदैव बंद ही समझो क्योंकि एक सत्य के पथिक को पग-पग पर अपमान व सामाजिक व्यंग्य के सिवाय और मिलता ही क्या है? धर्म के मार्ग पर चलने वाले को कभी भी इन स्थितियों से निराश नहीं होना चाहिए।

जिसे मीरा की तरह जहर पीना और कबीर की तरह कटुता में जीना आ गया, वही सत्य के मार्ग का सच्चा पथिक है और उसी को निश्चित ही साश्वत् की उपलब्धि भी है। अतः साश्वत् तक पहुँचाने वाले मार्ग का नाम ही तो सत्य है।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव