जो शिष्ट नहीं है वो कभी विशिष्ट नहीं बन सकता



जीतना सरल है हारना सरल है पाना सरल है, खोना सरल है जीना सरल है व मरना भी सरल है मगर जीवन में सरल होना ही सबसे कठिन है हम जिन्दगी में एक अच्छे विचारक बन जाते हैं, एक अच्छे व्यवसायी बन जाते हैं कई पदक विजेता बन जाते हैं, एक अच्छे इंजीनियर डाक्टर सब बन जाते हैं, बस केवल सरल ही नहीं बन पाते। 

सब बन गये और सरल न बन पाए तो समझ लेना जीवन में एक बड़ी चूक रह गई सरल होने का अर्थ किसी को जवाब न देना तो नहीं हाँ सोच समझ कर जवाब देना जरुर है। 

अगर आप की ख्वाहिश जहाँ में छा जाने की है तो याद रखना सब बन सको या न बन सको मगर सरल बनने का प्रयास जरुर करना सहजता ही सबसे बड़ी सभ्यता है जो शिष्ट नहीं है वो कभी विशिष्ट नहीं बन सकता।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव