दवा दिलाने के नाम पर धोखाधडी करने वाला शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
लखनऊ। अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक केशव कुमार तिवारी के निर्देशन में वांछित अभियुक्त अमेरेन्द्र सिंह को कमता चौराहा के पास स्थित रोडवेज बस स्टैण्ड चिनहट लखनऊ से गिरफ्तार किया गया।
वादिनी सोमाना विस्वास पुत्री विमल विश्वास नि0 ग्राम गरिया थाना बरहमपुर जिला मुरशीदाबाद पु0 स्टेशन बरहमपुर पश्चिम बंगाल को दवा TUOLUTONL व इंसुलिन इन्जैक्शन दिलाने के बहाने धोखाधड़ी करते हुए पश्चिम बंगाल से लखनऊ बुलाकर नेहरू इन्कलेव के पास उससे 49500/- रूपये ठगी कर लेने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर पर अभियुक्त अमेरेन्द्र सिंह पर मु0अ0सं0 305/2021 धारा 406/420 अभियोग पंजीकृत होने के पश्चात गोमतीनगर पुलिस द्वारा टीम गठित करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया,जिसके कब्जे से 37000/- रूपये नकद व एक अदद नाजायज तमंचा 35 बोर बरामद किया गया जिसके आधार पर मु0अ0सं0 307/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत करआवश्यक कार्यवाही भी की जा रही है।