उप मुख्यमंत्री ने कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण हेतु जनप्रतिनिधियों से की वर्चुवल वार्ता
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज जनपद प्रयागराज में महानगर, यमुनापार व गंगापार तथा कौशाम्बी जनप्रतिनिधियो व समाजसेवियो के साथ वर्चुअल माध्यम से कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के प्रभाव को रोकने संबंधी उपायों पर समीक्षा बैठक की।
उन्होंने सभी के सुझाव और विचारों को गंभीरता पूर्वक सुना तथा करोना संक्रमण के नियंत्रण हेतु सक्रिय भागीदारी करने की अपील की और इस संबंध में बचाव हेतु अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने का आह्वान किया तथा पीड़ित लोगों की मदद करने की भी अपील की। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा गांव-गांव सघन कोविड-19 टेस्टिंग अभियान के तहत ज्यादा से ज्यादा का ग्राम वासियों के टेस्ट कराने में अपना सहयोग करें।