हत्या के प्रयास में वांछित अभियुक्त हुआ गिरफ्तार
लखनऊ। कमिश्नरेट लखनऊ के आदेशानुसार अपराध एवं अपराधियो पर प्रभावी नियन्त्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक मडियांव मनोज सिहं के नेतृत्व में थाना मड़ियाव में लखनऊ से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त ऋषभ राय पुत्र जयशंकर पाण्डेय उर्फ हरी शंकर राम नि0-फैजुल्लागंज निकट जुडवा मन्दिर जिसकी उम्र करीब 23 वर्ष है को गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर विशाल यादव निवासी नयापुरवा फैजुल्लागंज थाना मड़ियांव लखनऊ को एक राय होकर जान से मारने की नियत से लोहे के हथौड़े से प्रहार किया गया था। जिस सम्बन्ध में मजरुब विशाल यादव के पिता सत्यदेव यादव की तहरीर पर थाना मड़ियांव में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। अभियुक्त के साथी गुलजार सिद्दीकी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। अभियुक्त ऋषभ राय लगातार फरार चल रहा था। अभियुक्त पर मु0अ0सं0-680/16 धारा 147/148/307 भादवि के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। विधिक कार्यवाही पूर्ण कराते हुए अभियुक्त ऋषभ राय को जेल भेजा जा रहा है।