रिजर्व पुलिस लाईन में रिक्रूट आरक्षियों का प्रशिक्षण पूर्ण होने पर दीक्षांत परेड समारोह किया गया आयोजित
लखनऊ। आज रिजर्व पुलिस लाइन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट आरक्षियों का आधार भूत प्रशिक्षण पूर्ण होने पर दीक्षांत परेड समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 105 रिक्रूट आरक्षियों द्वारा पुलिस लाइन परेड ग्राउन्ड में शपथ ग्रहण किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि जितेन्द्र प्रताप सिंह जिलाधिकारी कानपुर देहात द्वारा सलामी ली गई। प्रशिक्षण के दौरान अभूतपूर्व प्रदर्शन करने वाले कुल 17 रिक्रूट आरक्षियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा रिक्रूट आरक्षियों को संबोधित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई तथा उन्होंने कहा कि आप पूरी ईमानदारी और लगन से इस देश की एकता और अखंडता की रक्षा के लिए कार्य करे।
समारोह का संचालन पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी द्वारा किया गया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया व क्षेत्राधिकारी भोगनीपुर प्रभात कुमार, क्षेत्राधिकारी डेरापुर आशा पाल सिंह व क्षेत्राधिकारी रसूलाबाद परशुराम सिंह, प्रतिसार निरीक्षक रामशरण सिंह एवं प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट आरक्षी गणों के अभिभावक गण व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।