रामगोविंद चौधरी ने कोविड आपदा को लेकर सरकार की कार्यवाहियों को सवालों के कटघरे में किया खड़ा
ग़ाज़ीपुर। जहां यूपी के नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने कोविड आपदा को लेकर सरकार की कार्यवाहियों को सवालों के कटघरे में खड़ा किया है।राम गोविंद चौधरी ने बयान दिया है कि कोविड आपदा से निपटने में सरकार पूरी तरह फेल है।
उन्होंने आरोप लगाया कि कोविड महामारी में सरकार झूठ का सहारा ले रही है,और सरकार की लापरवाही से कोविड बीमारी ने वीभत्स रूप लिया है।उन्होंने कहाकि सरकार बयान देने के बजाय यथार्थ में काम करें।नेता प्रतिपक्ष ने कहाकि कोविड महामारी में सरकार की लापरवाही के चलते बड़ी संख्या में लोगों की मौत हो रही है।लोगों को अंत्येष्टि करने के लिए श्मशान घाट पर जगह नही मिल रही है।लोगों को शवों को नदियों में प्रवाहित करना पड़ रहा है।जबकि मरीजों को अस्पताल में बेड, ऑक्सीजन और इल्ज मुहैया नही हो पा रहा है।
नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ग़ाज़ीपुर में सपा विधायक वीरेंद्र यादव के घर पहुंचे थे।वो पूर्व सपा एमएलए किस्मती देवी के निधन पर शोक संवेदना प्रकट करने पहुंचे थे।पिछले दिनों पूर्व विधायक किस्मती देवी का निधनहो गया था।पूर्व विधायक किस्मती देवी ग़ाज़ीपुर के जंगीपुर से सपा विधायक वीरेंद्र यादव की माँ और पूर्व मंत्री कैलाश यादव की पत्नी थी।