कोरोना महामारी के खिलाफ योगी सरकार की लड़ाई को WHO ने सराहा
लखनऊ। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना संक्रमण की दूसरी
लहर को नियंत्रित करने के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के प्रयासों की
सराहना की है। डब्ल्यूएचओ (WHO) ने 'ट्रेस, टेस्ट एंड ट्रीट' के फार्मूला
पर काम करने के लिए योगी आदित्यनाथ सरकार की जमकर तारीफ की है।
इसके अलावा
गांवों में घर-घर जाकर कोरोना के लक्षण वाले रोगियों की पहचान करने के लिए
चलाए जा रहे अभियान को डब्ल्यूएचओ ने इस महामारी के नियंत्रण में काफी
कारगर उपाय बताया है। कोरोना को रोकने के लिए गांव-गांव की टेस्टिंग पर भी योगी सरकार की तारीफ की गयी। यूपी सरकार ने घर-घर में कांटेक्ट ट्रेसिंग अभियान को चलाया है। यूपी के गांवों में घर-घर के अभियान चलाने को लेकर WHO ने ट्वीट भी किया है।
भारत की सबसे बड़ी पापुलेशन वाले प्रदेश यूपी के गांवों में घर-घर टेस्टिंग को लेकर WHO ने ट्वीट कर प्रशंसा भी की है। मॉनिटरिंग टीमों ने 97941 गांव में की कांटेक्ट ट्रेसिंग विजिट की। पॉजिटिव आने वाले मरीजों को कराया आइसोलेट भी कराया गया। घरों में आइसोलेट मरीजों को दवाइयों की किट भी उपलब्ध कराई गयी। बिना लक्षण वाले मरीजों का वैक्सीनेशन कराया जा रहा है। यूपी सरकार ने गांवों में 230 मिलियन लोगो से संपर्क किया। यूपी सरकार में 141610 टीमों में 21242 सुपरवाइजर को कांटेक्ट ट्रेसिंग में लगाया गया। WHO ने पहले दिन की मॉनिटरिंग में 2000 गांवों में, टीमों ने 10000 घरों में संपर्क किया।