सभी प्रथम वर्ष के छात्रों को उ0प्र0 के विश्वविद्यालय करेंगे प्रमोट
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी से पिछले एक साल में शिक्षण संस्थानों पर बहुत ही ज्यादा प्रभाव पड़ा है। अभी इन सब के बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने ये फैसला किया है की विश्वविद्यालयों में स्नातक और स्नातकोत्तर कक्षाओं में फर्स्ट ईयर के सभी छात्रों को सेकंड ईयर में प्रोमोट किया जाएगा। फिलहाल उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालयों में विभिन्न स्नातक और स्नातकोत्तर सिलेबस के फाइनल ईयर के छात्रों का मूल्यांकन उनकी डिग्री प्राप्त करने से पहले एक एग्जाम के माध्यम से किया जाएगा।
ये सिफारिशें छात्रों को बढ़ावा देने के तौर तरीकों पर काम करने के लिए गठित तीन सदस्यीय समिति द्वारा की गई हैं। उन विश्वविद्यालयों के लिए जहां वार्षिक योजना के तहत यूजी और पीजी दोनों सिलेबस चलाए जाते हैं। समिति ने सभी फर्स्ट ईयर के छात्रों को सेकंड ईयर में प्रोमोट करने का निर्णय लिया है। ऐसे सभी छात्रों के फर्स्ट ईयर के रिजल्ट सेकंड ईयर की परीक्षाओं में उनके प्रदर्शन के आधार पर तैयार किए जाएंगे। 2020 में फर्स्ट ईयर के छात्रों के लिए परीक्षा आयोजित करने वाले विश्वविद्यालय ऐसे छात्रों के फर्स्ट ईयर में उनके प्रदर्शन के आधार पर सेकंड ईयर के परिणाम तैयार करेंगे। इसके बाद छात्रों को थर्ड ईयर में प्रमोट किया जाएगा। सेकंड ईयर के छात्र जिन्होंने पिछले साल परीक्षा नहीं दी थी वे भी परीक्षा देंगे।