14 सेतुओं के निर्माण कार्यों के लिए रु०16 करोड़ 15 लाख 26 हजार की धनराशि का किया गया आवंटन

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशों के क्रम में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा राज्य योजना (सामान्य) के अंतर्गत विभिन्न जनपदों के लोक निर्माण विभाग अंश के 14 सेतुओ के चालू कार्यों हेतु रू०16 करोड़ 15लाख26 हजार की धनराशि का आवंटन किया गया है।
 
इस संबंध में आवश्यक शासनादेश उत्तर प्रदेश शासन, लोक निर्माण विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है। लोक निर्माण विभाग अंश का रू० 149 करोड़ 97 लाख 18 हजार का पूर्व में आवंटन किया जा चुका है। इन परियोजनाओं की कुल लागत रु०263 करोड़ 39 लाख 17 हजार है । यह परियोजनाएं जनपद सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, मुजफ्फरनगर, मेरठ, सिद्धार्थनगर, गोरखपुर, आजमगढ़, पीलीभीत व बदायूं में चल रही हैं।
 
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अवमुक्त की जाने वाली धनराशि केवल निर्धारित परियोजनाओं पर ही मानक / विशिष्टयो के अनुरूप ही व्यय की जाए। इसका उपयोग अन्य किसी प्रयोजन के लिए नहीं किया जाएगा।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव