ऐतिहासिक गुरुद्वारा नाका हिंडोला में वैक्सीनेशन जारी, 350 से ज्यादा व्यक्तियों को लगी वैक्सीन

लखनऊ। ऐतिहासिक गुरुद्वारा नाका हिंडोला में आज तीसरे दिन भी कोविड-19 कोरोना वैक्सीन लगाने का काम जारी रहा LGPC के प्रवक्ता सतपाल सिंह मीत ने बताया कि वैक्सीन लगवाने के लिए युवाओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।
 
45 वर्ष से अधिक आयु के लोग अपेक्षित संख्या से कम गिनती में आ रहे हैं लेकिन युवाओं में बहुत जोश है। लखनऊ गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार राजेंद्र सिंह बग्गा के मार्गदर्शन में वैक्सीनेशन के कार्य का प्रबंध सतपाल सिंह मीत हरविंदर पाल सिंह नीटा हरमिंदर सिंह टीटू कुलदीप सिंह सलूजा की देखरेख में सुचारू रूप से चल रहा है।
 
  
वैक्सीन लगवाने वाले लोगों को गुरुद्वारा साहिब में लंगर भी खिलाया जा रहा है। वैक्सीन लगाने का काम सुबह 10:00 बजे से 4:00 बजे तक चलता है और यह शनिवार 19 तारीख तक गुरद्वारा नाका हिंडोला में लगातार सेंटर चलेगा।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव