गुरुद्वारा नाका हिंडोला में चल रहे वैक्सीनेशन सेंटर में 465 व्यक्तियों को लगाई गई वैक्सीन
लखनऊ।
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सौजन्य से ऐतिहासिक गुरुद्वारा नाका हिंडोला
में चल रहे वैक्सीनेशन सेंटर में आज 18 से 45 आयु वर्ग के 365 और 45 से
अधिक आयु वर्ग के 100 व्यक्तियों को वैक्सीन लगाई गई। यह जानकारी LGPC के
प्रवक्ता सतपाल सिंह मीत ने दी।
लखनऊ गुरुद्वारा
प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष स0 राजेंद्र सिंह बग्गा ने बताया कि हमारी कमेटी
के अनुरोध को माननीय महापौर संयुक्ता भाटिया और प्रशासन ने
स्वीकार कर लिया है और 21 जून से लेकर 26 जून तक यह वैक्सीनेशन सेंटर
गुरुद्वारा नाका हिंडोला में जारी रहेगा। सभी नगरवासियों से अनुरोध है कि
कोरोना वैक्सीन को लगवा कर कोरोना को पराजित करने में अपना योगदान दें।
LGPC
के महामंत्री सरदार हरपाल सिंह जग्गी और भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के नगर
संयोजक अभिषेक खरे ने आज वैक्सीनेशन सेंटर में आकर व्यवस्था को देखा और
लंगर की सेवा की। वैक्सीनेशन सेंटर की व्यवस्था सतपाल
सिंह मीत हरविंदर पाल सिंह नीता हरमिंदर सिंह टीटू कुलदीप सिंह सलूजा तथा
प्रबंधक कमेटी के अन्य सदस्यों द्वारा की जा रही है।