गुरुद्वारा नाका हिंडोला में 850 लोगों को लगाई गई वैक्सीन
लखनऊ। गुरुद्वारे में रिकॉर्ड वैक्सीन लगाई गई 850 को लगी वैक्सीन। ऐतिहासिक गुरुद्वारा नाका हिंडोला में चल रहे वैक्सीनेशन सेंटर में आज सर्वाधिक 850 गई। एल.जी.पी.सी. के प्रवक्ता सतपाल सिंह मीत ने बताया कि आज 18 प्लस के 525 और 45 प्लस के 325 व्यक्तियों को वैक्सीन लगाई गई जो की सर्वाधिक है।
एल.जी.पी.सी.के अध्यक्ष सरदार राजेंद्र सिंह बग्गा ने बताया कि गुरुद्वारा नाका हिंडोला में वैक्सीनेशन की सफलता को देखते हुए प्रशासन ने वैक्सीन लगाने की दो टीमें भेजी और वैक्सीन की मात्रा को बढ़ाया जिससे गुरुद्वारा साहब में 850 व्यक्तियों को वैक्सीन लगाई गई जो संभवत किसी भी सेंटर में लगने वाली वैक्सीन की सर्वाधिक गिनती है। वैक्सीनेशन का प्रबंध सतपाल सिंह मीत, हरमिंदर सिंह टीटू हरविंदरपाल सिंह नीटा कुलदीप सिंह सलूजा के अतिरिक्त खालसा इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल वीरेंद्र सिंह और उनके सहयोगी अध्यापक कर रहे हैं।