विराज सागर दास को कोरोना काल में किये गए कामो के लिए किया गया सम्मानित

लखनऊ। कोरोना संकटकाल मे मानवता के लिये उत्कृष्ट कार्य करने के लिये भारत तिब्बत सहयोग मंच द्वारा अपनी भरपूर शक्ति के साथ महत्वपूर्ण योगदान करने के लिये यूपी बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष सहित बीबीडी ग्रुप व अखिलेश दास फाउंडेशन के चेयरमैन विराज सागर दास द्वारा कोरोनाकाल मे मानवता के प्रति समर्पित भाव से कार्य करते हुए सेवा कार्य स्थापित करने के लिये कोरोना के प्रमुख योद्धा के रूप में सम्म्मनित किया है।

उनको सम्मानित किए जाने पर अनेक खेल संघो, समाजसेवियों, बुद्धजीवियों, संस्थाओं में प्रसन्न्ता की लहर है। ज्ञातव्य है कि बीबीडी ग्रुप व अखिलेश दास फाउंडेशन के चेयरमैन विराज सागर दास ने कोरोना संकट काल मे मरीजों व उनके तीमारदारों के लिये भोजन की व्यवस्था के साथ आक्सीजन सिलेंडर, लखनऊ शहर में सैनेटाइजेसन, मरीजों के लिये एम्बुलेंस सेवा के साथ हर तरह से आवश्यक जरूरतों को पूरा करने के लिये महत्वपूर्ण भूमिका निर्वहित की।

भारत तिब्बत सहयोग मंच द्वारा विराज सागर दास को सम्मानित किए जाने पर लखनऊ वासियों में प्रसन्नता की लहर है। अनेक खेल संघो, शहरवासियों समाजसेवियों, बुद्धजीवियों, संस्थाओं ने उनको इस सेवा कार्य के लिये हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की है और आशा व्यक्त की है कि विराज सागर दास मानवीय संवेदना के प्रति समर्पित भाव से सेवा कार्य करते रहेंगे और हम सब उनके प्रति सदैव आभारी रहेंगे।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव