गुरुद्वारा नाका हिंडोला में वैक्सीनेशन सेंटर का हुआ प्रारंभ
लखनऊ।
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सौजन्य से ऐतिहासिक गुरुद्वारा नाका हिंडोला
में फ्री वैक्सीनेशन सेंटर का आज उद्घाटन हुआ। लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक
कमेटी के प्रवक्ता सतपाल सिंह मीत ने बताया कि ऐतिहासिक गुरुद्वारा नाका
हिंडोला में वैक्सीनेशन सेंटर का शुभारंभ मुख्य ग्रंथी ज्ञानी सुखदेव सिंह द्वारा अरदास करने के बाद LGPC के अध्यक्ष सरदार राजेंद्र सिंह बग्गा ने
किया सरदार परमिंदर सिंह सदस्य उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग हरमिंदर सिंह
टीटू हरविंदर पाल सिंह नेता कुलदीप सिंह सलूजा राजवंत सिंह बग्गा आदि
उद्घाटन के अवसर पर मौजूद थे।
इस अवसर पर सरदार
राजेंद्र सिंह बग्गा ने सभी से अधिक से अधिक संख्या में गुरुद्वारा नाका
हिंडोला के वैक्सीनेशन सेंटर में आकर वैक्सीन लगवाने की अपील की तथा यह भी
कहा कि वैक्सीन लगवाने आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को गुरु का लंगर भी
खिलाया जाएगा।
वैक्सीनेशन सेंटर के प्रारंभ होने के
बाद वैक्सीन लगवाने वालों की भारी भीड़ जिसमें व्यापारी समुदाय के लोग अधिक
थे, गुरुद्वारा नाका हिंडोला में पहुंची 18 वर्ष से 45 वर्ष आयु वर्ग के
ज्यादा लोग वैक्सीन लगवाने के लिए आए। वैकसीनेशन सेंटर की वयवस्था हरमिन्दर
सिंह टीटू, कुलदीप सिंह सलूजा ने अपने सहयोगी भाईयों के साथ की।