भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व भी मानता है कि योगी सरकार हर मोर्चे पर फेल साबित हुई- संजय सिंह
लखनऊ। भाजपा केंद्रीय नेतृत्व द्वारा योगी सरकार के कार्यों की समीक्षा पर आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने सवाल पूछा है कि क्या योगी को हटाने का साहस बीजेपी में है? उन्होंने कहा कि इन दिनों सत्ता के गलियारे में इस समीक्षा की ही चर्चा है।
सप्ताह भर से समीक्षाओं का दौर चल रहा है। संघ के एक बड़े नेता के बाद अब संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी आए हैं। केन्द्रीय नेतृत्व के आगे सरकार की पूरी नाकामी सामने आ चुकी है। नेतृत्व अब जान चुका है कि योगी सरकार हर मोर्चे पर फेल हुई है। कोरोना की महामारी के दौरान भ्रष्टाचार में व्यस्त होकर प्रदेश की जनता को अनाथ छोड़ने वाले सीएम का सच उनका नेतृत्व भी जान चुका है। योगी के यूपी मॉडल की पोल उनके नेताओं की समीक्षा में खुल चुकी है लेकिन, क्या हिंदू- मुस्लिम की राजनीति करने वाली बीजेपी के पास मुख्यमंत्री पर कोई कार्रवाई करने की ताकत है।
मगर, नफरत की सियासत के सिद्धहस्त नेता पर बांटने की
राजनीति करने वाली भाजपा का शीर्ष नेतृत्व भला कैसे कोई कार्रवाई करने का
साहस जुटा पाएगा, यह देखना होगा। संजय सिंह ने सूबे के सियासी हालात पर एक
ट्वीट भी किया। ट्वीट में लिखा है कि "आदित्यनाथ जी के कार्यों की समीक्षा
कर रहा है । मंत्रियों/विधायकों से योगी जी की रिपोर्ट माँगी जा रही है।
केन्द्रीय नेतृत्व भी मानता है, योगी सरकार हर मोर्चे पर फेल साबित हुई है।
कोरोना काल में जनता को अनाथ छोड़ दिया गया।
क्या योगी को हटाने का साहस बीजेपी में है?