रेलवे ने लोकल ट्रेनों का संचालन किया शुरू

 
कोराना वायरस सक्रंमण के बढ़ते मामलों की वजह से जीवन ठहर गया था। रेलवे विभाग ने भी एक महीने के लिए लोकल स्पेशल ट्रेनों पर ब्रेक लगा दिया था। इनका संचालन दूसरी लहर शुरू होने के बाद ही ठप था लेकिन अब महामारी का असर कम हो गया है। इससे सामान्य जनजीवन पटरी पर लौट रहा है। 
 
इसको देखते हुए रेलवे ने लोकल ट्रेनों का संचालन फिर से चालू कर दिया गया है। लोकल स्पेशल ट्रेनों के टिकट बिकने से 2100 रुपये का राजस्व रेलवे विभाग को मिला है। दिल्ली-हावडा रेल मार्ग पर दिल्ली से अलीगढ़ के बीच चलने वाली लोकल स्पेशल ट्रेनों का संचालन ठप था। कोरोना वायरस सक्रंमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए बीते एक मई को संचालन बंद कर दिया गया था। ट्रेनें बंद होने से दिल्ली नौकरी व अन्य कारोबार करने आने वाले रोजमर्रा के मुसाफिरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
 
दादरी के रेलवे स्टेशन प्रभारी नितिश कुमार सिंह ने बताया कि कोराना काल के चलते बीते एक मई को लोकल स्पेशल ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया था। रेलवे ने एक जून से रेलवे विभाग ने सुबह के समय स्पेशन ट्रेन संख्या 04415 अलीगढ से नई दिल्ली, ट्रेन संख्या 04417 हाथरस से पुरानी दिल्ली और दोपहर में टूंडला से ट्रेन संख्या 04183 पुरानी दिल्ली के लिए चालू किया है। शाम के दिल्ली से हाथरस के लिए ट्रेन चालू की गई है। बताते चलें कि स्पेशल ट्रेनों के संचालन से बुधवार को रेलवे को 2100 रूपये का राजस्व मिला है। यह टिकटों की बिक्री से मिला है।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव