गुरुद्वारा नाका हिंडोला के वैक्सीनेशन सेंटर आज भी युवाओं ने दिखाया जोश
लखनऊ।
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के तत्वावधान में चल रहे ऐतिहासिक गुरुद्वारा
नाका हिंडोला के वैक्सीनेशन सेंटर में आज भी युवाओं ने भारी जोश दिखाया।
LGPC के प्रवक्ता सतपाल सिंह मीत ने बताया कि आज 18 से ऊपर के 355
व्यक्तियों को वैक्सीन की डोज लगाई गई और 45 प्लस के 69 व्यक्तियों को
वैक्सीन की डोज लगाई गई कुल 424 व्यक्तियों ने वैक्सीन लगवाई।
LGPC
के अध्यक्ष सरदार राजेंद्र सिंह बग्गा ने नगर वासियों से अपील की कि सभी
लोग जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाएं। ऐतिहासिक गुरुद्वारा नाका हिंडोला में
प्रोटोकॉल का पालन करते हुए वैक्सीन लगाई जा रही है और साथ ही लंगर भी
खिलाया जा रहा है। गुरुद्वारा में वैक्सीनेशन का
प्रबंध सतपाल सिंह मीत हरविंदर पाल सिंह नीटा, लखविंदरपाल सिंह, कुलदीप
सिंह सलूजा तथा प्रबंध समिति के अन्य सदस्यों द्वारा किया जा रहा है।