डा. सर्वेश्वर प्रताप पीजी कालेज भुड़कुडा़ के नये प्राचार्य किए गए नियुक्त
गाजीपुर। दिनांक 7/6/2021 को पी0जी0 कालेज भुड़कुडा़ गाजीपुर के नये प्राचार्य के रुप मे डा. सर्वेश्वर प्रताप सिंह प्राध्यापक हिन्दी विभाग ने प्रबन्धक प्रो. वी. के. सिंह के निर्देशानुसार कार्यभार ग्रहण किया!
प्रबन्ध समिति के वरिष्ठ सदस्य हवलदार सिंह और कार्यालय अधीक्षक दिलीप कुमार सिंह ने माल्यार्पण कर प्राचार्य की कुर्सी पर पदासीन किया! साथ ही महाविद्यालय परिवार के लोगों द्वारा माल्यार्पण कर नये प्राचार्य का स्वागत किया!
कार्यभार ग्रहण करने के उपरान्त नये प्राचार्य ने महाविद्यालय परिसर स्थित देव स्थानों सहित संस्थापक प्रबन्धक राम करन सिंह और संस्थापक प्राचार्य डा. इन्द्र देव की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया!
प्राचार्य ने महाविद्यालय परिवार के शैक्षिक एवं शिक्षणेतर वर्ग के विगत पांच महीने से लम्बित वेतन के जल्द से जल्द भुगतान करने के प्रति प्रतिबद्धता जताते हुए महाविद्यालय की गरिमा के अनुरुप शैक्षणिक परिवेश को स्थापित करने में महाविद्यालय परिवार के सभी वर्ग के लोगों से सहयोग की अपेक्षा किया! महाविद्यालय परिवार के शैक्षणिक एवं शिक्षणेतर वर्ग के सभी लोगों ने नये प्राचार्य का माल्यार्पण कर स्वागत किया!
कार्यभार ग्रहण के समय उपस्थित डा. जय प्रकाश सिंह, डा. धनन्जय सिंह, डा. संजय पांडेय, डा. श्याम नारायण यादव, डा. राम यादव, डा. पवन सिंह, डा. मनोज सिंह,, डा. अश्विनी सिंह, डा. अमित सिंह,यशोवर्धन सिंह, संजय कुमार सिंह, शेखावत अली, राजेन्द्र यादव,शशिकांत सिंह, हेमराज सिंह , सिद्धार्थ सिंह, राम शब्द यादव,ओम प्रकाश पांडेय,हरिकेश यादव, संजय तिवारी,शिवराम, अकबर अली, जितेन्द्र सिंह, जय प्रकाश यादव, सहित उपस्थित सभी लोगों ने प्राचार्य का माल्यार्पण कर स्वागत किया!