कई समाजसेवी और युवाओं ने थामा "आप" का दामन, प्रदेश अध्यक्ष ने दिलाई सदस्यता

लखनऊ आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने लखनऊ के रहने वाले कई युवा, समाजसेवी लोगों को आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराते हुए कहा कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार के कामों और नीतियों से प्रभावित होकर उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिले में लोग तेजी से संगठन से जुड़ रहे हैं।

दिल्ली के केजरीवाल सरकार के विश्वस्तरीय शिक्षा और स्वास्थ्य मॉडल से प्रभावित होकर उत्तर प्रदेश में जनाधार तेजी से बढ़ रहा है। लोगों को केजरीवाल सरकार के कामों पर भरोसा है ब्लॉक और बूथ तक संगठन को मजबूत किया जा रहा है और दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश में हो रही हर छोटी बड़ी घटना पर आम आदमी पार्टी लगातार आवाज उठा रही है। लोग इससे प्रभावित हो रहे हैं लोगों को लगता है आम आदमी पार्टी योगी सरकार के खिलाफ मुख्य विपक्ष की भूमिका को निभा रही है।

इसके साथ उन्होंने कहा 2022 के विधानसभा चुनाव में लोगों का प्यार और आशीर्वाद आम आदमी पार्टी को प्राप्त होगा। दुर्गेश सिंह दीपू के नेतृत्व में सदस्यता ग्रहण करने वालों में युवा समाजसेवी संजना किन्नर, राधा देवी, ताहिर खान, गौरी शंकर, दीपक कुमार चौरसिया, रोहित, अरविंद, पंकज, रवि तिवारी, संदीप तिवारी, आशुतोष मिश्रा, आयुष राज, संस्कार खरे, मोहम्मद अरमान, मोहम्मद तौफ़ील, इकबाल खान, रत्नेश कुमार, मोहम्मद जीशान सहित कई लोगों ने पार्टी की सदस्यता ली। इस अवसर पर प्रदेश सहप्रभारी नदीम असरफ जायसी, महानगर अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव त्यागी मौजूद रहे।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव